Breaking NewsUttarakhand

कोरोना से बचना है तो, ऐसे बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

देहरादून। दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी के साथ फैल रहा है। ऐसे में इस कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहकर ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय हैं। इन्हें अपनाकर कोरोना संक्रमण से लड़ा जा सकता है।

IMG-20200402-WA0022

बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक करें।
IMG-20200402-WA0021
आयुर्वेदिक चिकित्सा से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए डॉक्टरों के पास जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि अपने ही घर में योगासन, प्राणायाम, ध्यान के अलावा खाना पान से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं।
IMG-20200402-WA0020

Advertisements
Ad 13

उत्तराखंड भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. दर्शन कुमार शर्मा का कहना है कि जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है। उनमें कोरोना संक्रमण का प्रभाव ज्यादा है। आयुर्वेद चिकित्सा शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने का सबसे कारगर उपाय है। परिषद की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर आग्रह किया गया था कि आयुर्वेद चिकित्सा से लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जाए।

IMG-20200402-WA0019

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपाय

-पूरे दिन में गरम पानी पीएं
-प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट तक योगासान, प्राणायाम और ध्यान करें।
-हल्दी, जीरा, धनिया, लहसुन आदि मसालों का खाने में इस्तेमाल करें।
-सुबह और शाम को तिल, नागरिक का तेल या घी नाक में लगाएं।
-खांसी या गले में खराश होने पर लौंग के चूर्ण में गुड़ या शहद मिला कर दिन में दो से तीन
बार लें।
-तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सूखी अदरक व मुनक्का से बनी हर्बल टी व काढ़ा दिन में
एक से दो बार पीएं।
-गोल्डन मिल्क-150 मिलीलीटर गरम दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण दिन में एक से दो बार लें।
IMG-20200402-WA0018

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button