करोनावायरस के चलते भारतीय मजदूर संघ ने निजी कारखानों को बंद करने की मांग की
देहरादून। दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोरोनावायरस से बचाव के लिए भारतीय मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री से निजी कारखानों को बंद करने की मांग की है। शुक्रवार 20 मार्च को भारतीय मजदूर संघ जिला देहरादून की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के मध्यम से प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें असंगठित क्षेत्रों के कारखानों में कार्य कर रहे श्रमिकों को करोना वायरस से के बचाव के लिए मांगी गई। प्रार्थना पत्र जिला देहरादून भारतीय मजदूर संघ की के जिला मंत्री पंकज शर्मा के द्वारा दिया गया।
इस पत्र में मांग की गई है कि करोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा कई एहतियातन कदम उठाये गए है जिससे संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके और कम से कम जानमाल का नुकसान हो। जिला देहरादून में लगभग 300 से ज्यादा निजी कारखाने इस समय चल रहे हैं जहां पर प्रदेश के कई ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों व अन्य प्रदेशों के लगभग 1 लाख श्रमिक अलग अलग-जगह से आकर कार्य करते हैं। कारखानों में श्रमिकों को सुरक्षा उपकरणों की कमी व साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होना, डॉक्टरों की व्यवस्था न होना, कैंटीन में खाने पीने की व बैठने की अनुचित व्यवस्था और संक्रमण की रोकथाम की अनुचित व्यवस्था के कारण, कई कारखानों में बाहर से सामान आने से भी संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है जिससे जिले व प्रदेश के श्रमिकों में भय का माहौल बना हुआ है ।
पत्र में सुरक्षा व स्वास्थ्य के क्रम को बढ़ाते हुए भारतीय मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि देहरादून जिले के सभी निजी कारखानों के श्रमिकों के स्वास्थ्य, श्रमिकों के परिवारजनों की सुरक्षा के लिए व इस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए 31 मार्च तक अवकाश दिया जाए जिससे कि सोशल डिसटैंनसिंग सही तरह लागू हो सके और संक्रमण फैलाने वाली चैन की रुकावट होने से संक्रमण की रोकथाम हो सके ओर इस भयंकर जानलेवा बीमारी का प्रकोप श्रमिकों को न उठाना पड़े। पत्र में कहा गया कि प्रदेश के कई कारखानों में देश विदेश से कच्चा माल ओर निर्मित सामान आता है, उससे भी संक्रमण फैलने का खतरा है। जिससे श्रमिकों में भय का माहौल बना हुआ है। साथ ही ये भी निवेदन किया गया कि किसी भी श्रमिक की तनख्वाह न काटी जाए जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
भारतीय मजदूर संघ के जिला औद्योगिक प्रभारी राजेंद्र साजवान ने कहा कि श्रमिकों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य व जानमाल की सुरक्षा सर्वपरी है। कारखानों के प्रबंधक अनियमितता ना बरतें।भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष आदर्श सकलानी ने कहा कारखानों के मालिक व प्रबंधकों को श्रमिकों हेतु में कार्य करना चाहिए। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि किसी भी उद्योग की मुख्य कड़ी श्रमिक हैं। अतः करोना वायरस से श्रमिक की जान मान की हानि ना हो इसका ध्यान कारखानों के मालिक व प्रबंधक को रखना चाहिए।