कोरोना वायरस की दहशत, लूटे जा रहे हैं टॉयलेट पेपर्स और जरूरत का सामान
हांगकांग। चीन का कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे हांगकांग को अपनी चपेट में लेने लगा है। हांगकांग में वायरस का खौफ इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि यहां पर मास्क की कमी हो गई है। मास्क की कमी के चलते अब टॉयलेट पेपर्स लूटे जा रहे हैं। टॉयलेट पेपर्स से अलग कई और चीजें जिन्हें हांगकांग में लोग लूट रहे हैं। आपको बता दें कि चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन की तरफ से सोमवार सुबह इस बात की पुष्टि की गई है कि कोरोना वायरस की वजह से रविवार तक 1770 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले यानी शनिवार को हुई मौतों के कुल आंकड़ें से यह संख्या 105 ज्यादा है।
बढ़ गई टॉयलेट पेपर्स की कीमत
टॉयलेट रोल्स अब हांगकांग में काफी कीमती हो गए हैं। हथियारबंद गैंग अब इनकी लूट में लगे हुए हैं। सोमवार को हांगकांग की पुलिस ने चोरों के एक ऐसे ही गैंग को पकड़ा है जो टॉयलेट पेपर्स की चोरी कर रहे थे। यहां पर इस कदर चोरी हो रही है कि अब टॉयलेट पेपर्स की कमी हो गई है। सुपरमार्केट से टॉयलेट रोल्स गायब हो रहे हैं और सरकार को भरोसा दिलाना पड़ा है कि इनकी आपूर्ति तेजी से की जाएगी। सुपरमार्केट्स के बाहर लंबी कतारे लगी हुई हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कैसे इस कमी को पूरा किया जाए। टॉयलेट रोल्स के अलावा कुछ और सामान अब बाजारों से गायब हो रहा है।
हैंड सैनिटाइजर की भी चोरी
हांगकांग में चावल, पास्ता और हैंड सैनिटाइजर जैसी चीजों के अलावा सफाई का सामान भी अब तलाशने से नहीं मिल रहा है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि उसने मॉन्ग कोक में सुपरमार्केट के बाहर से तीन लोगों और एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। मॉन्ग कोक को हांग कांग के एक ऐसे शहर के तौर पर जाना जाता है जहां पर अपराध एक नए स्तर पर है। पुलिस प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया है कि एक डिलीवरी मैन को तीन लोगों ने चाकू के दम पर धमकाया और फिर उससे टॉयलेट पेपर छीन लिया। इस पेपर की कीमत करीब 130 डॉलर का टॉयलेट पेपर लूट लिया। भारतीय रुपयों में यह रकम करीब 10,000 रुपए है।
लोगों में छाई सार्स जैसी दहशत
हांग कांग में लोग काफी डरे हुए हैं और चीन की तरफ से आया वायरस देश के इतिहास में खतरनाक बीमारियों की लिस्ट में नया नाम है। साल 2003 में हांग कांग में सार्स की वजह से 299 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय भी वायरस चीन से निकला था और शुरुआत में चीन ने इसको छिपाकर रखने की कोशिश की थी। हांग कांग की अथॉरिटीज का कहना है कि ऑनलाइन कई तरह की अफवाहों की वजह से लोगों में डर और दहशत का आलम है। वह चाहते हैं कि उनके घर में सामान रखा रहे और उस पर कोई असर न पड़े।
दवाईयों की दुकानें खाली
इस दहशत का नतीजा है कि हांगकांग के जो सुपर मार्केट और दवाईयों की दुकानें सामान से भरी रहती थीं अब वहां पर कमी देखने को मिल रही है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन की तरफ से सोमवार सुबह इस बात की पुष्टि की गई है कि कोरोना वायरस की वजह से रविवार तक 1770 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले यानी शनिवार को हुई मौतों के कुल आंकड़ें से यह संख्या 105 ज्यादा है। हुबेई प्रांत में 100 लोगों का निधन हुआ है। पूरे देश में इनफेक्शन के 2048 नए केस मिले हैं जिसमें से अकेले हुबेई में ही 1933 केस हैं।