कोरोनावायरस: महिला आश्रम में बाटें गये मास्क और सेनिटाइजर
देहरादून। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने के साथ ही तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण रोग की रोकथाम के लिए आज लक्ष्मण चौक स्थित आर्य समाज महिला आश्रम में रह रहे बच्चों और वृद्ध महिलाओं को समाज सेवी लच्छू गुप्ता ने बालिकाओं और वृद्ध महिलाओं को मास्क, सैनिटाइजर और खाद्य सामग्री वितरित की साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूक किया और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय भी बताएं।
इस उपलक्ष्य में 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री नरेश बंसल भी उपस्थित रहे। इस मौके पर नरेश बंसल ने कहा आज प्रदेश में सरकार के तीन साल पूरे हो गए है और सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चल रही है लेकिन जिस तरह से कोरोना वायरस फ़ैल रहा है इसके चलते सभी कार्यक्रम रद्द भी लिए जा चुके है और कोरोना वायरस को लेकर सभी जागरूक किया जा रहा है।
वहीं समाजसेवी लच्छू गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए शहर के सभी वृद्ध और महिला आश्रमों में मास्क और सैनिटाइजर दिए जा रहे है और इन्हे किस तरीके से इस्तेमाल करना है उसका भी तरीका बताया जा रहा है। इस अवसर पर कमलेश अग्रवाल, फतेह चंद गर्ग, श्रीमती मधु जैन, कुलदीप विनायक एवँ राहुल चौहान आदि उपस्थित रहे।