Breaking NewsBusinessNational

कॉसमॉस बैंक से हैकरों ने उड़ाए 94 करोड़

पुणे। हैकरों ने पुणे के कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम सर्वर को हैक करके 94.42 करोड़ रुपये उड़ा लिए। हैकरों ने इन रुपयों को कई भारतीय और विदेशी बैंकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया। कॉसमॉस बैंक के अधिकारियों ने पुणे के चतुरश्रंगी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। इसके मुताबिक बैंक दो बार, शनिवार और रविवार को साइबर हमले का शिकार हुआ। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लि. देश का दूसरा सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा को-ऑपरेटिव बैंक है। FIR में कहा गया है कि पहला अटैक 11 अगस्त को दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे के बीच हुआ, जबकि दूसरा अटैक 12 अगस्त को सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब हुआ। इस फ्रॉड से बैंक के गणेशखंड मार्ग पर स्थित हेड ऑफिस में कामकाज पर असर पड़ा।

VISA और रुपये डेबिट कार्ड लीक:

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर हमले के दौरान बैंक के हेड ऑफिसर के सर्वर से हमलावरों ने ग्राहकों के वीजा और रुपये डेबिट कार्ड की जानकारियां भी उड़ा लीं। कॉसमॉस बैंक के चेयरमैन मिलिंद काले ने बताया कि शनिवार को 2 घंटे 13 मिनट में 450 इंटरनेशनल वीजा डेबिट कार्ड के जरिए 21 देशों में अलग-अलग स्थान पर 12,000 फ्रॉड ट्रांजेक्शन हुए। वहीं भारत में 400 डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके 2.5 करोड़ रुपये 2,800 फ्रॉड लेन देन के जरिए दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए गए।

मिलिंद काले, चेयरमैन, कॉसमॉस बैंकये बैंकिंग सिस्टम पर एक इंटरनेशनल क्रिमिनल अटैक है। किसी भी ग्राहक के बैंक खाते पर कोई असर नहीं पड़ा है। हैकर्स ने डमी कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक का स्विचिंग सिस्टम हैक किया। पुलिस ने बताया कि हैकरों ने सोमवार (13 अगस्त) को स्विफ्ट ट्रांजेक्शन के जरिए 13.92 करोड़ रुपये हांगकांग की हैंगसेंग बैंक के एएलएम ट्रेडिंग लि. के खाते में ट्रांसफर किए। इसके तुरंत बाद उस रकम को खाते से निकाल लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button