पार्षद वंशिका सोनकर ने ‘विश्व मलेरिया दिवस’ पर जागरूकता हेतु दिया संदेश
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- विश्व मलेरिया दिवस का प्रमुख उद्देश्य लोगों के बीच मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने ‘विश्व मलेरिया दिवस’ पर जनता को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है। उन्होंने डेंगू व मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य मलेरिया की रोकथाम और इलाज के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। ‘विश्व मलेरिया दिवस’ पर आइये, संकल्प लें कि हम अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ़-सुथरा रखेंगे।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- विश्व मलेरिया दिवस का प्रमुख उद्देश्य लोगों के बीच मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास सफाई बनाये रखें, पानी को ठहरने ना दें, गंदगी ना फैलाएं। याद रखें मच्छर का एक छोटा सा डंक बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।
उन्होंने कहा- यह बीमारी संक्रमित मादा एनोफ़िलीज मच्छर के काटने से फैलती है। अपने घर के निकट कचरा एकत्र ना होने दें, मच्छर इत्यादि से बचाव के साधन उपयोग करें। अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाकर रखें एवं संदेह होने पर तुरंत जांच करें। इन साधारण से उपायों से मलेरिया जैसी घातक बीमारी से लड़ा जा सकता है।