पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में करवाया सीसी रोड और नाली का निर्माण कार्य
पार्षद वंशिका सोनकर का कहना है कि वे वार्ड के भीतर जनहित से जुड़े एवं विकास के कार्य करवाने में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी।

देहरादून। पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री, युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर इंदिरा कॉलोनी को एक आदर्श वार्ड बनाने के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही हैं। अपने इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए वे लगातार प्रयास कर रही हैं।
अपनी इन्हीं कोशिशों के चलते वे इंदिरा कॉलोनी वार्ड में निरंतर विकास कार्य करवा रही हैं। इसी क्रम में पार्षद वंशिका सोनकर ने वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी में नई सीसी रोड और नाली का निर्माण कार्य शुरू करवाया।
इंदिरा कॉलोनी वार्ड में सीसी रोड और नाली बनाने का यह निर्माण कार्य स्थानीय निवासी जी सी तोमर के घर से लेकर स्वर्गीय गोविंद रावत के घर तक प्रारंभ करवाया गया।
पार्षद वंशिका सोनकर का कहना है कि वे वार्ड के भीतर जनहित से जुड़े एवं विकास के कार्य करवाने में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वे वार्ड की जनता को राहत पहुंचाने के लिए अपने स्तर से हर मुमकिन प्रयास करेंगी।