Breaking NewsSports

क्रिकेटर बनने से पहले सड़क पर मूंगफली बेचता था चेन्नई सुपर किंग्स का यह खिलाड़ी

नई दिल्ली। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 11वें सीजन में कई आतिशी पारियां भी खेली थीं। क्रिकेट के हर फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। ये धोनी की कप्तानी का ही दम था, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की अजेय टीमों में से एक बना दिया। नीलामी से पहले नए खिलाड़ियों की क्षमताओं को पहचानना और अपनी अनुभवी सलाह से उनके खेल को निखारने में धोनी का कोई जोड़ नहीं है। यही बात उन्हें बाकी कप्तानों से अलग भी बनाती है। दो साल का बैन झेलने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के सीजन 2018 में जोरदार वापसी की है। बंगलुरू में आयोजित होने वाले दो दिवसीय इवेंट से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन मुख्य खिलाड़ी चुन लिए थे। चुने गए खिलाड़ियों में धोनी, सुरेश रैना और रविन्द्र जड़ेजा का नाम शामिल है।

Lungi-Ngidi

जब चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमोटर्स नए खिलाड़ियों से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों पर पैसा लगाना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने अपनी टीम में कुछ नए चेहरों को भी टीम में जगह दी है। इनमें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी नगीदी का नाम प्रमुख है, जिन्होंने पिछले साल टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरकर खासी वाहवाही लूटी थी। लुंगी नगीदी को सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा है। नगीदी ने ट्विटर पर अपने बचपन के मुश्किल दिनों को साझा किया है। नगीदी ने ट्विटर पर लिखा कि,’ एक ऐसा भी वक्त था जब मैं और मेरा भाई सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठकर मूंगफली बेचा करते थे।’ नगीदी को ये टूर्नामेंट अपने पिता के आकस्मिक निधन के कारण छोड़कर जाना पड़ा था।

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को ढेर सारे सीनियर खिलाड़ी खरीदने के कारण कई पूर्व सीनियर क्रिकेटर्स की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। लेकिन उनकी टीम ने मुंबई इण्डियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी दिग्गज टीमों को हराकर अपनी काबिलियत साबित की है। सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेले हुए अपने दोनों मुकाबलों में कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि बाद में इस मैच को उन्हें चार रन से गंवाना पड़ा था। ये बेहद रोमांचक मुकाबला था, जिसमें आखिरी कुछ ओवरों में 67 रन का लक्ष्य हासिल करना था। सुपर किंग्स महज कुछ ही रनों के फासले से पिछड़ गया जबकि कप्तान धोनी ने इसी मैच में टी—20 के इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। वर्तमान में अंकतालिका के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर है। उनसे आगे किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ही हैं। धोनी के धुरंधरों का अगला बड़ा मुकाबला 20 अप्रैल को राजस्थान रायल्स से होगा। ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में पुणे में खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button