Breaking NewsNational

डांसर को अगवा करने पर हुए विवाद के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

सीवान। बिहार के सीवान में अपराधियों ने ऑर्केस्ट्रा संचालक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। डांसर का अपहरण करने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें दो लोगों को गोली लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों ने को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ऑर्केस्ट्रा संचालक के बेटे राजा कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। राजा भगवानपुर का रहने वाला था।

रविवार देर रात जीबी नगर तरवारा के जगदीशपुर गांव में वीर बहादुर राम के घर बारात आई थी। इसमें ऑर्केस्ट्रा का भी प्रोग्राम रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान चार से पांच की संख्या में आए अपराधी बंदूक की नोंक पर डांसर का अपहरण करने लगे। इस दौरान ऑर्केस्ट्रा के साथ आए लोगों ने विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। गोली लगने से घायल प्रवीण सिंह को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। ऑर्केस्ट्रा संचालक के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button