दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रहा है ‘पैडमैन’
मुम्बई। 2017 अब खत्म ही होने वाला है.. लिहाजा, 2018 की फिल्में अब दर्शकों के सामने आना शुरु कर चुकी हैं। अगले साल सबसे पहला धमाका करने वाले हैं सुपरस्टार अक्षय कुमार। फिल्म ‘पैडमैन’ के साथ अक्षय मध्यम वर्गीय दर्शकों के दिल पर राज़ करने वाले हैं। फिल्म का नया पोस्टर देखकर आप भी कहेंगे.. कि अक्षय कुमार ने दिल जीत लिया। सामाजिक मुद्दे पर बनी यह बॉयोपिक फिल्म काफी समय से चर्चा का विषय रही है।
बता दें, यह बॉयोपिक फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की वास्तविक जीवन की सफलता की कहानी है, जिन्होंने भारत में सबसे सस्ती सैनेटरी नैपकिन की शुरुआत की। यह फिल्म ना सिर्फ अक्षय कुमार या ट्विंकल खन्ना.. बल्कि आम लोगों के लिए काफी जरूरी है। फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है।
यूं तो हाल फिलहाल कई फिल्मों में अक्षय कुमार ने आम आदमी का किरदार निभाया है। लेकिन पैडमैन में उनका अंदाज काफी अलग दिख रहा है। उम्मीद है यहां कुछ अलग सामने आएगा। ‘पैडमैन’ फिल्म ‘द सैनेटरी मैन फ्रॉम द सीक्रेट लैंड’ कहानी पर आधारित है। यह अरुणाचलम मुरुगनाथम की वास्तविक जीवन की सफलता की कहानी है, जिन्होंने भारत की सबसे सस्ती सैनिटरी नैपकिन मशीन की शुरुआत की। उ्म्मीद है कहानी को अच्छे तरीके से सामने लाया जाएगा।
फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर बनी है। एक तरह से बॉलीवुड में पहली बार कुछ ऐसा देखा जाएगा। जाहिर है दर्शकों को इस फिल्म के प्रति उत्साह है। और साथ ही उम्मीद की पूरे संवेदनशीलता के साथ मुद्दा को उठाया गया होगा। फिल्म 26 जनवरी को रिलीज हो रही है.. अब सामाजिक मुद्दे पर बनी किसी फिल्म के लिए इससे बेहतर रिलीज डेट तो हो ही नही सकती। वह भी जब फिल्म अक्षय कुमार की हो।
अक्षय कुमार लगभग सभी फिल्में सामाजिक मुद्दों वाली ही कर रहे हैं। लिहाजा, उम्मीद है कि पैडमैन को देखकर टॉयलेट एक प्रेम कथा या दूसरी फिल्मों की याद ना आए। अक्षय कुमार की लगभग सभी फिल्में बैक टू बैक हिट हो रही है। इसका फायदा पैडमैन को भी जरूर मिलेगा। उम्मीद है फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी।