आंगनबाड़ी की दीवार ढ़हने से घायल हुए बच्चे
देहरादून। नगर के कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित चुक्खुवाला में आंगनवाड़ी केंद्र से सटी दीवार ढह जाने से वहाँ खेल रहे कुछ बच्चे और महिलाएं घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एम्बुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली क्षेत्र के 103 चुक्खुमोहल्ला में दीवार गिरने के कारण कुछ बच्चे व महिलाएं घायल हो गए हैैं। इस सूचना पर तुरंत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँंची और राहत कार्य करते हुए तुरंत घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर जांच की गयी तो पाया कि चाँद मोहम्मद नाम का व्यक्ति जो फेब्रिक का काम करता है उसने अपने पुराने लोहे के गेट कच्ची दीवार के सहारे रखे थे। बरसात में दीवार कच्ची हो जाने के कारण कमजोर हिस्से की तरफ गिर गयी। दीवार के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र स्थित है जहां खेल रहे बच्चे व काम कर रही महिलाएं दीवार की चपेट में आकर घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर है। घटना के जिम्मेवार चाँद मोहम्मद से पुलिस चौकी में पूछताछ चल रही है। शिकायतकर्ता की शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। घायलों में कु0 गीत पुत्री सुरज सोनकर उम्र 8 वर्ष, अभिषेक पुत्र सूरज उम्र 6 वर्ष, निर्मल देवी पत्नी स्व सुरेश उम्र 40 वर्ष व अन्य कुछ लोग शामिल हैं।