देहरादून आकर अच्छा लगता है : अभिजीत

देहरादून। उत्तराखण्ड बहुत खुबसूरत जगह हैं, यहां बार—बार आना अच्छा लगता है। ये कहना है देश के पहले इंडियन आइडल अभिजीत सावंत का। उत्तराखण्ड के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर देहरादून पंहुचे बॉलीवुड गायक अभिजीत सावंत ने विनर टाइम्स से की गई बातचीत के दौरान कहा कि देहरादून दोबारा आकर बेहद अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वे साल 2009 में देहरादून में आ चुके हैं और यहां के परेड मैदान में अपने साथियों संग प्रस्तुति दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि यहां मौसम बेहद सुहाना है। क्रिकेट स्टेडियम उद्घाटन के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उन्हें देहरादून आंमत्रित करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी सरकार का हार्दिक आभार प्रकट किया। बॉलीवुड में अपने कैरियर को लेकर अभिजीत ने कहा कि इंडियन आइडल से लेकर अब तक का उनका सफर काफी उतार—चढ़ाव वाला रहा किन्तु उन्होंने अपनी गायकी के द्वारा बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया है।
अभिजीत ने बताया कि आपका अभिजीत एलबम के गीत मौहब्बतें लुटाउंगा के बाद आशिक बनाया अपने फिल्म में मरजावां मिटजावां गाने का मौका मिला जो बहुत बड़ा हिट सांग साबित हुआ। इसके बाद याद तेरी याद, पुंगी, बीटिंग—बीटिंग और ढिशुम का सौ तरह के आदि गीत गाने का अवसर प्राप्त हुआ। जो कैरियर में सफलता में सहायक साबित हुए। अभिजीत ने बताया कि वे जल्द ही कुछ अन्य फिल्मों में पार्शव गायन करने जा रहे हैं, ये गीत शीघ्र ही श्रोताओं के लिए प्रस्तुत होंगे।
उन्होंने अपने प्रसिद्ध हिट गीत मौहब्बते लुटाउंगा और एआर रहमान का वंदे मातरम गीत गाकर स्टेडियम में वाहवाही बटोरी।