परेड ग्राउंड के अरस्तू मनसद ने खिताबी दौर में किया प्रवेश

देहरादून। शहीद संदीप सिंह रावत मेमोरियल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पुरुष 60 किग्रा वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के अरुण चौहान व परेड ग्राउंड के अरस्तू मनसद ने खिताबी दौर में प्रवेश किया। महिला 51 किग्रा वर्ग में डीएवी की दीपांजलि व परेड ग्राउंड की कनिष्का ने फाइनल में जगह बनाई।
परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में सभी भार वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पुरुष 49 किग्रा वर्ग में एसजीआरआर के मोहित भंडारी ने परेड ग्राउंड के अनिल बड़वाल और स्पोर्टस कॉलेज के सुशील पुन ने छिद्दरवाला के रविंद्र रावत को अंकों के आधार पर हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
52 किग्रा वर्ग में जीआरआर के गुरंजय ने ने गौतम बॉक्सिंग क्लब के मनीष मेहरा और स्पोट्र्स कॉलेज के संदीप ने परेड ग्राउंड के सुबीर धीमान को अंकों के आधार पर हराकर खिताब दौर में प्रवेश किया।
56 किग्रा वर्ग में जीआरआर के परविंदर ने छिद्दरवाला के मनीष रावत, स्पोर्टस कॉलेज के पवन बत्र्वाल ने किशन, 60 किग्रा वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज के अरुण चौहान ने गौतम बॉक्सिंग क्लब के रवि रावत, परेड ग्राउंड के अरस्तू मनसद ने जीआरआर के भरत बड़वाल को हराया।
64 किग्रा वर्ग में जीआरआर के जगदीश कुमार ने बालावाला के अखिल कुमार, स्पोर्टस कॉलेज के ललित रावत ने अभिषेक और 69 किग्रा वर्ग में जीआरआर के अखिल रतूड़ी ने एसजीआरआर के कर्मा व स्पोट्र्स कॉलेज के हिमांशु सोलंकी ने गौतम बॉक्सिंग क्लब के सचिन पंत को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
परेड ग्राउंड की कनिष्का ने एपीएस की टीका और 54 किग्रा वर्ग में एपीएस की सिमरन ने एसजीआरआर की खुशबू को अंकों के आधार पर हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
परेड ग्राउंड की कनिष्का ने एपीएस की टीका और 54 किग्रा वर्ग में एपीएस की सिमरन ने एसजीआरआर की खुशबू को अंकों के आधार पर हराकर फाइनल में प्रवेश किया।