देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों ने लगाये ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी 20 मैच खेला जा रहा है। यहाँ पाकिस्तान के ऊपर दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। दरअसल पुलवामा आतंकी हमले के बाद से लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच देहरादून में आयोजित टी 20 मैच के दौरान दर्शकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद वहां माहौल और गरमा गया।
हालांकि इस दौरान अफगानिस्तान से आए दर्शकों ने भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नरे लगाए। दर्शकों का कहना है कि पाकिस्तान की यह कायराना हरकत है। इसे कोई भी भारतीय माफ नहीं कर सकेगा। इसके लिए पीएम मोदी को सख्त कदम उठाने चाहिए।
बता दें कि राजीव गांधी अंत्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला अंत्तर्राष्ट्रीय टी 20 मुकाबला खेला गया। शुरू हुए t-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 132 रन बनाए। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले खेलने उतरी आयरलैंड की टीम को पहला झटका 4.3 ओवर में केविन ओब्रायन (05) के रूप में लगा। अफगान की ओर से मुजीबुर्रहमान ने पहला विकेट लिया। दूसरा विकेट 5.5 ओवर में करीम जन्नत ने एंड्यू बलबिरनै को (05) रन के वयक्तिगत स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान पॉल स्टर्लिंग (23), सिम्मी सिंह (09) पर जल्द चलते बने।
मैच का 12वा ओवर लेकर आए अफ़ग़ानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने पहले ही ओवर में दो सफलता हासिल की।पहले ओवर की दूसरी गेंद परपां स्ट्रॉट थॉम्सन (18) और चौथे गेंद पर एस गेटकते (00) को आउट किया।
वहीं, सातवे विकेट के लिए जॉर्ज डॉकरेल और स्टुअर्ट पॉइंटर की 67 रनों की साझेदारी से आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। टीम के लिए जी डॉकरेल 36 और एस पॉइंटर ने 30 रनों की पारी से सातवें विकेट के लिए 67 रनो की साझेदारी की। अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान व मोहम्मद नबी ने दो-दो और मुजीब व करीम ने एक-एक विकेट चटकाए।