Breaking NewsNationalSportsUttarakhand

देहरादून को मिला उत्तराखण्ड का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

देहरादून। उत्तराखंड को पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिल गई है। रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज परिसर में बने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का मुख्यमंत्री हरीश रावत व आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कि हमने अपना काम कर दिया है अब शुक्ला जी की बारी है। उम्मीद है कि यहां जल्द ही राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट देखने को मिलेंगे। इस बीच 2018 में सूबे में प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स के शुभंकर व लोगो भी जारी किया गया।

cm-rawat

शुक्रवार को स्टेडियम का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बहुत की कम समय में प्रदेश सरकार ने स्टेडियम का निर्माण पूरा किया है। अब बीसीसीआइ को चाहिए वह उत्तराखंड को जल्द से जल्द मान्यता दे। स्टेडियम बनने से सूबे में खेलों को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को हल्द्वानी में भी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का लोकार्पण कर दिया जाएगा। उत्तराखंड ने देश को कई खिलाड़ी दिए हैं। महेंद्र सिंह धौनी, पवन नेगी, रोबिन बिष्ट, मनीष पांडे, एकता बिष्ट ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी है जो आज दुनिया में धमाल मचा रहे हैं। अब बीसीसीआइ से आग्रह है कि उत्तराखंड को जल्द मान्यता दी जाए, जिससे यहां पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हो सके।

raina-and-shukla

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार की मौजूदगी व दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में काफी गदगद दिखे हरीश रावत ने कहा कि स्टेडियम के शिलान्यास के समय आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने जल्द ही स्टेडियम के निर्माण का भरोसा जताया। साथ ही कहा था कि स्टेडियम बनने के बाद यहां अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी दी जाएगी। हमने स्टेडियम तैयार कर अपना वादा पूरा किया है। अब राजीव शुक्ला से आग्रह कि वह उत्तराखंड को बड़े मुकाबलों के आयोजन का मौका दे।

abhijit-sawant

 

इस दौरान उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बीच मैत्री मैच भी खेला गया। बॉलीवुड गायक अभिजीत सावंत ने अपने गीतों ने खेलप्रेमियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, नवप्रभात, विधायक हीरा सिंह बिष्ट, विधायक राजकुमार, सीएयू के सचिव पीसी वर्मा, भाजपा विधायक हरबंस कपूर सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button