Breaking NewsUttarakhand

देहरादून में होगा जगन्नाथ रथयात्रा का भव्य आयोजन: सचिन जैन

देहरादून। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी जनपद देहरादून में श्री जगन्नाथ रथयात्रा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। रथ यात्रा का आयोजन आगामी 14 जुलाई को देहरादून में किया जाएगा। इस रथ यात्रा को लेकर गुरुवार को आयोजक समिति द्वारा देहरादून के प्रेसक्लब में पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर बोलते हुए समिति के महासचिव सचिन जैन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की ही भांति इस बार भी भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रथयात्रा का आयोजन सैय्यद मोहल्ला, बिंदाल पुल, कनॉट प्लेस, घंटाघर, पलटन बाजार, कोतवाली, धामावाला बाजार, हनुमान चौक, प्राचीन शाकुंभरी मंदिर, साईं मंदिर, श्री तुलसी प्रतिष्ठान एवं तिलक रोड होते हुए श्री राम मंदिर दीप लोक कॉलोनी पहुंचेगी।

Advertisements
Ad 13

समिति के सचिव सचिन जैन के अलावा पत्रकार वार्ता में बोलते हुए शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद्र शतपंथी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार दीपलोक कॉलोनी में मूर्तियों का वेद मंत्रों से अभिषेक व मंगल स्नान कर छेनापट्टा किया जाएगा। इसके बाद दसावतार की आरती होगी। इसके पश्चात परिक्रमा व अन्य रस्मअदायगी एवं सभी औपचारिकताएँ पूरी की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहकर आरती में शामिल होंगे व रथ यात्रा को खींचने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष एसपी सिंह एवं महासचिव सचिन जैन के अलावा शशिकांत सिंघल, आरपी संगल, एलडी आहूजा, वीरेंद्र शर्मा, हनुमान श्रीवास्तव, एसके गांधी, महेश चंद्र शर्मा, अनिल बांगा,जेएस चुग, आरके गुप्ता, अनिल आनंद, संजय गर्ग, हरीश कटारिया, प्रमोद गुप्ता, जेएस वर्मा, हितेंद्र सक्सेना, अश्विनी जैन, अशोक गुप्ता, संजय अग्रवाल एवं राहुल शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button