Breaking NewsUttarakhand
Dehradun News: देहरादून की मशहूर बेकरी में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
दमकल विभाग की चार गाड़ियां कईं घंटों तक आग बुझाने में जुटी रहीं। वहीं अंधेरा होने के कारण दमकल कर्मियों को थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर एस्लेहाल के पास स्थित देहरादून की मशहूर एलोरा बेकरी शॉप में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
देहरादून की मशहूर शॉप एलारा बेकरी में शनिवार तड़के अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस भीषण आग की सूचना आसपास के लोगों द्वारा तत्काल दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की।
दमकल विभाग की चार गाड़ियां कईं घंटों तक आग बुझाने में जुटी रहीं। वहीं अंधेरा होने के कारण दमकल कर्मियों को थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।