देहरादून समेत इन जिलों में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, खराब मौसम के चलते प्रशासन ने दिए आदेश
देहरादून। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से भारी तबाही की खबरें सामने आ रही हैं। इसी के चलते कुछ जनपदों में प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। देहरादून में मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर 19 अगस्त 2019 को 1 दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को जनपद में उक्त आदेशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी पौड़ी ने भी कल जनपद के सभी शासकीय तथा गैर शासकीय विद्यालयों ( कक्षा 1 से कक्षा 12) के साथ ही अगंनबाडी केन्द्रो को बन्द रखने के निर्देश जारी किये हैं।
वहीं नैनीताल मे भी भारी बारिश की आशंका के चलते कल स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने 19 अगस्त को स्कूल बंद रखने के लिए निर्देश दिए हैं। कक्षा एक से लेकर 12 तक सभी निजी और सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देख कर DM ने यह निर्देश दिए।

चंपावत के जिलाधिकारी ने भी कल आंगनवाड़ी तथा 1:00 से 12 तक की स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। साथ ही अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ मे भी कल स्कूल बंद रहेंगे। मौसम पूर्वानुमान व जनपद में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 19 अगस्त सोमवार को अवकाश घोषित किया है।