Breaking NewsUttarakhand

देहरादून से पंतनगर के लिए हवाई सेवा शुरू, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एयरपोर्ट को हवाई सेवा के जरिए कुमाऊं मंडल से जोड़ने के लिए शुक्रवार से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से पंतनगर के लिए हवाई  सेवाओं की शुरुआत कर दी गई है। सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया। 42 सीटर एयर इंडिया का यह विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 3:05  मिनट पर पंतनगर के लिए लिए उड़ान भरेगा।

इस हवाई सेवा के शुरू होने से महज 50 मिनट में ही पंतनगर पहुंचा जा सकेगा, जबकि सड़क मार्ग से सात घंटे से अधिक समय लगता है। देहरादून से पंतनगर के लिए किराया 1663 रुपये निर्धारित किया गया है। जिसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।

यह सेवा सप्ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इन हवाई सेवाओं की शुरुआत से यातायात में सुलभता आएगी, साथ ही देश विदेश से आने वाले यात्रियों का समय बचेगा।

उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता को सस्ती यात्रा मिल सकेगी। जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पन्त और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे।

बता दें कि देहरादून एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ के लिए सेवाएं संचालित हैं। अब यह पंतनगर से भी जुड़ गया है। जल्द ही यहां से पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button