दीवाली से पहले बिगड़ी देहरादून की हवा, पढ़िये पूरी खबर

देहरादून। दीपावली के मुख्य पर्व से पहले ही राजधानी दून, हरिद्वार जैसे शहरों की हवा खतरनाक होने लगी है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार दिनों के भीतर देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का स्तर 128 से 173 पर पहुंच गया है। हरिद्वार में एक्यूआई का स्तर 169 है।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञों की मानें तो हल्द्वानी काशीपुर और ऋषिकेश की तुलना में देहरादून और हरिद्वार का एयर क्वालिटी इंडेक्स कुछ ज्यादा है। हालांकि एक्यूआई का स्तर नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों की तुलना में बहुत कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि धनतेरस और दीपावली जैसे प्रमुख पर्व पर आतिशबाजी हुई तो एक्यूआई का स्तर 200 से अधिक पार हो सकता है।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि के मुताबिक सात नवंबर को देहरादून शहर का एक्यूआई का स्तर 128 था जो 10 नवंबर को बढ़कर 173 पर पहुंच गया है। आठ नवंबर को हरिद्वार का एक्यूआई स्तर 135 पाया गया था। 10 नवंबर को बढ़कर 169 तक पहुंच गया है।
देहरादून और हरिद्वार की तुलना में हल्द्वानी, काशीपुर और ऋषिकेश जैसे शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स फिलहाल ठीक है। हल्द्वानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 117 है। जबकि काशीपुर में सात नवंबर को एक्यूआई का स्तर 128 था जो 10 नवंबर को 135 पर पहुंचा गया है।
ऋषिकेश का एक्यूआई आठ नवंबर को 131 था जो 10 नवंबर को घटकर 127 पर पहुंच गया है। फिलहाल उत्तराखंड के सभी शहरों में एक्यूआई का स्तर मॉडरेट श्रेणी का है जो सेहत के लिहाज से बहुत अधिक खतरनाक नहीं है।