सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एसएसपी से की मुलाकात
वरिष्ठ नागरिकों का मंतव्य था की दून पुलिस विभाग में कार्मिकों की संख्या दुगना करने, अधिक वाहन तथा तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
देहरादून। दून की 20 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से किया संवाद। संवाद में अतिक्रमण पर अंकुश लगाने, नशाखोरी के सौदागरों को राज्य बदर करने, साम्प्रदायिक सौहार्द को सुद्रढ बनाने, दिवाली पर भयंकर ध्वनि वायु प्रदूषण वाले पटाखो पर रोक लगाने आदि विषयों पर भी सुझाव दिए गए।
पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधों पर रोक लगाने के लिए किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों पर इन्होंने अपनी खुशियां भी जाहिर की। वक्ताओं ने संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी तथा उनके परिजनों से रात्रि में अकारण असंसदीय शब्दों का प्रयोग करने वाले आरोपी अमरीक सिंह के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की।
ज्ञातव्य है कि टीएचडीसी कालोनी पथरी बाग निवासी त्यागी के परिवार से अकारण शराब पीकर गाली गलौज की गई। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा थाना पटेल नगर द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए नागरिकों ने इनका अभिनंदन भी किया। वरिष्ठ नागरिकों का मंतव्य था की दून पुलिस विभाग में कार्मिकों की संख्या दुगना करने, अधिक वाहन तथा तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है, आधे अधूरे संसाधनों आमजन को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहे हैं सरकार को तत्काल कदम उठाने होंगे।
संवाद में एसपी सिटी प्रमोद कुमार आदि अधिकारी भी शामिल थे। संचालन जगमोहन मेहंदीरत्ता तथा देवेंद्र पाल मोंटी ने किया। संवाद में संयुक्त नागरिक संगठन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण समिति, सेवानिवृत पेंशनर संगठन, पर्यावरण संरक्षण संगठन, मैं हूं सेवादार संस्था, सांख्य योग इंडिया, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच, क्षत्रिय चेतना मंच, आरटीआई इंडिया नथनपुर समन्वय समिति, दून सिख रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी, सर्वोदय मंडल, सोशल जस्टिस फाऊंडेशन, धाद, वेस्ट वैरियरस, अपना परिवार, रेड क्रॉस सोसाइटी आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।
इनमें निखिल शर्मा, मधु त्यागी, आशा लाल टम्टा, मुकेश नारायण शर्मा, प्रदीप कुकरेती, एडवोकेट रवि सिंह नेगी, रुचि त्यागी, एस एस गोसाई, कुलदीप सिंह ललकार, संदीप गुप्ता, उमेश कुमार, ताराचंद गुप्ता, सुशील सैनी, अवधेश शर्मा, यशवीर आर्य, डॉ. मुकुल शर्मा, महिपाल सिंह रावत, विकास त्यागी, नवीन नैथानी, कल्पना बहुगुणा, एसपी डिमरी, चौधरी रविंदर कुमार, उपेंद्र बिजलवान, दीप चंद शर्मा, चौधरी ओमवीर सिंह, खुशवीर सिंह, जितेंद्र डंडोना, ठाकुर शेर सिंह, उमेश कुमार, कैलाश, जीएस जस्सल एवं सुशील त्यागी आदि शामिल थे।