Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में हुए दर्दनाक हादसों पर देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने जताया दुःख

देहरादून। देवभूमि की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने हाल ही में उत्तराखंड में हुए दर्दनाक हादसों पर दुःख व्यक्त किया एवं इन हादसों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- “देवभूमि उत्तराखंड में हाल ही में हुए अलग-अलग दर्दनाक हादसों से मन बेहद दुःखी है। इन भीषण हादसों में मारे गए लोगों की आत्माओं को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवँ उनके परिजनों को कष्ट सहने की क्षमता प्रदान करें।”

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तरकाशी में हिमस्खलन में मारे गए पर्वतारोहियों एवं पौड़ी जिले में बस हादसे में हुई बारातियों की मौत पर दुःख जताया। उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले के सिमड़ी के पास 55 बारातियों से भरी एक बस का दुर्घटनाग्रस्त होना, इस हादसे में काफ़ी लोगों का मारा जाना एवँ उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा में हुए हिमस्खलन हादसे में कईं पर्वतारोहियों की मृत्यु होना व कईं पर्वतारोहियों का लापता होना बेहद दुःखद है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि देवभूमि में पिछले लगभग एक महीने से हो रहे दर्दनाक हादसों ने चिंता में डाल दिया है। उन्होंने केदार भण्डारी मामले पर दुःख जताते हुए पूरी घटना की जांच करवाई जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाई जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले, सबूतों के अभाव में गुनहगार बचने नहीं चाहिए। उन्होंने अंकिता के सभी दोषियों को फांसी की सज़ा दिये जाने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button