धामावाला बाजार में बम पटाखों का गोदाम आग लगते ही क्षेत्र हो जाएगा, खाक प्रशासन चुप: आज़ाद अली
देहरादून। जनपद में दिवाली के अवसर पर पटाखों की बिक्री और उसके संवेदनशीलता पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती से मुलाकात कर इस मामले से अवगत कराया।
उन्होंने एसएससी को दिए गए शिकायत पत्र में कहा कि शहर की विभिन्न स्थानों पर खुलेआम पटाखों की बिक्री की जा रही है। साथ ही धामावाला क्षेत्र में एक पटाखों का अवैध गोदाम मौजूद है जहां भारी संख्या में बम पटाखे भरे पड़े हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की कि इस अवैध गोदाम के विरोध सख्त कार्रवाई की जाए।
आज़ाद अली ने कहा कि यदि किसी वजह से कोई चिंगारी भी इस गोदाम पर पड़ गयी तो पलभर में ही ये बारूद का ढेर एक भीषण अग्निकाण्ड में तब्दील हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र में होने की वजह से यह मामला और भी संवेदनशील हो जाता है। आज़ाद अली ने इस मामले को लेकर राज्य के मुख्य सचिव से भी वार्ता करने की बात कही।