Breaking NewsEntertainment
धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल न हो: जावेद अख्तर
मुंबई। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने गायक सोनू निगम का सर्मथन करते हुए धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल न किए जाने की वकालत की है। पिछले साल, सोनू निगम ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के खिलाफ सिलसिलेवार ट्वीट किए थे। इसके बाद कोलकाता के एक मौलवी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था।
जावेद अख्तर ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं रिकॉर्ड में यह बात कहना चाहता हूं कि मैं सोनू निगम सहित उन सबकी बात से पूरी तरह सहमत हूं कि मस्जिदों और आवासीय इलाकों में स्थित अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने ट्विटर पर उन्हें पाखंडी बताने वाले लोगों को भी करारा जवाब दिया।
अख्तर ने एक व्यक्ति को जवाब देते हुए लिखा, ‘‘मैं हर गलत बात के खिलाफ आवाज उठाता हूं। मुश्किल यही है कि आप दूसरों की गलती तो मान सकते हैं पर अपनी नहीं।’’ इस बीच, सोनू निगम ने कहा कि अख्तर का उन्हें समर्थन ‘सही समय’ पर मिला है क्योंकि विवाद के चलते उनकी सुरक्षा को खतरा है।
निगम ने एक निजी चैनल को कहा, ‘‘जावेद जी ने सही समय पर अपनी बात रखी है, उन्हें शायद इस बात का एहसास होगा कि पिछले दो दिनों से ऐसी अफवाहें हैं कि मेरी सुरक्षा को खतरा है और फिल्म जगत में अधिकतर लोग मेरे पक्ष में खड़े नहीं होना चाहते।’’ उन्होंने इस बात पर भी खेद प्रकट किया कि मामले में फिल्म जगत से किसी ने भी उनका समर्थन नहीं किया लेकिन ‘पद्मावत’ के लिए लोग संजय लीला भंसाली के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे।