टिहरी से ही लडूंगा चुनाव : धनै
देहरादून। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में राजनेताओं के बीच अपनी मनचाही सीट से टिकट लेने की होड़ मची हुई है। ऐसे में उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री दिनेश धने का एक महत्वपूर्ण बयान सामने आया है।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै का कहना है कि कांग्रेस टिकट दे या ना दे, वह टिहरी विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पीडीएफ और कांग्रेस के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कुछ नेताओं को निशाने पर लेते हुए अपनी जमीन बचाने के लिए इस तरह के मुद्दे उछालने का आरोप लगाया।
ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए कबीना मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि वह अगले विधानसभा चुनाव टिहरी विधानसभा सीट से लड़ेंगे। पीडीएफ और कांग्रेस के बीच जारी विवाद को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि पीडीएफ ने राज्य के विकास के हित में कांग्रेस को समर्थन दिया है।
आगे कहा कि जाहिर सी बात है कि अगले चुनाव में पीडीएफ कांग्रेस से टिकट की मांग करेगी। इसको लेकर पीडीएफ ने मंत्री प्रसाद नैथानी को मुखिया चुना है, वह हाईकमान से बातचीत कर रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय व उनकी एक ही विधानसभा से तैयारी के सवाल पर दिनेश धनै ने साफ कहा कि वह टिहरी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है। अब यदि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उनके मुकाबले चुनाव लड़ना चाहते हैं तो चुनाव मैदान में उनका स्वागत है।