Breaking NewsUttarakhand

दीवाली पर सावधानी है जरूरीः सचिन जैन

देहरादून। दीपावली हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। जिसे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पांच दिनों तक चलने वाले त्योहारों के इस आयोजन के अवसर पर हम भारतीयों का उत्साह देखते ही बनता है, किन्तु त्योहारों के मौकों पर अक्सर हम लापरवाह हो जाते हैं और बाद में हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।

ऐसे में लाजमी है कि पहले से ही अहतियात बरती जाये जिससे कोई अनहोनी होने से पहले ही बचा जा सके। ये कहना है अखिल भारतीय हिन्दू क्रांतिदल (रजि.) के प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन जैन का। दीपावली के अवसर पर ‘विनर टाइम्स’ से अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर कई बार हम लापरवाही बरतते हैं जिससे बाद में हमें तकलीफों से जूझना पड़ता है।

दीपावली मनाते समय घर के बड़ों को चाहिए कि वे बच्चों का विशेष ध्यान रखें और अपनी निगरानी में ही आतिशबाजी आदि चलायें। उन्होंने कहा कि हो सके तो हल्के—फुल्के पटाखे, फुलझड़ी आदि का ही प्रयोग करें। वैसे ज्यादा बेहतर होगा यदि आप पर्यावरण का ख्याल रखते हुए ईको—फ्रेंडली दिवाली मनायें।

Advertisements
Ad 13

त्योहारों के आते ही बाजारों में मिलावटी सामान की होड़ लग जाती है। ऐसे में अपनी सूझबुझ से ही काम लें। बाजार से मिलावटी मिठाइयां न खरीदकर आप डेयरी से शुद्ध मावा खरीदकर घर पर ही मिठाइयां बना सकते हैं। इन मिठाइयों की शुद्धता से आपकी दीवाली की मिठास और भी बढ़ जायेगी।

सचिन जैन ने कहा कि रौशनी के इस पर्व पर मिट्टी के दीयों को प्रज्जवलित करें तथा बिजली की बचत करें। इस बार चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करें। आपकी दीपावली मंगलमय हो, ईश्वर से यही कामना हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button