Breaking NewsUttarakhand
जिलाधिकारी ने स्कूलों के अवकाश की घोषणा की
देहरादून। जनपद के जिलाधिकारी ए.एस. मुरुगेशन ने बुधवार को शिक्षा संस्थान के साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। उत्त्तराखंड राज्य के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद देहरादून में अगले चौबीस घंटे में भरी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी दी गयी थी। जिसके बाद मंगलवार को जनपद में बारिश भी हुई।
वर्षा के कारण ठंड काफी बढ़ने के संभावना है अतः ठंड से बच्चों की सुरक्षा हेतु जनपद के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शिक्षा संस्थान के साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों में बुधवार दिनांक 24 -1 -2018 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जनपद में संचालित समस्त शासकीय, गैरशासकीय एव निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र दिनांक -24 -1 -2018 को बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को जनपद में आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिये है, तथा शिक्षा केन्द्रों पर सभी शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहेगें।