डॉगी को घुमाने गई थी गर्भवती महिला, जंगली कुत्तों ने किया ये हश्र

पेरिस। फ्रांस के जंगल में एक गर्भवती महिला कुत्ते को घुमाने ले गई थी, लेकिन वहां पर जंगली कुत्तों ने उसे मार डाला। जांचकर्ताओं ने बताया कि 29 वर्षीय महिला एलीसा पिलार्स्की का शव शनिवार को विलर्स-कॉतरेशहर के जंगल के बाहर पाया गया। यह शहर पेरिस से 90 किमी पूर्वोत्तर में स्थित है। पिलार्स्की छह महीने की गर्भवती थी।
प्रॉसिक्यूटर फ्रेडरिक त्रिनने कहा, “पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि महिला की मौत कई कुत्तों के काटने के बाद ज्यादा खून बह जाने से हो गई। किन कुत्तों ने महिला को काटा, इसकी भी जांच की जा रही है।” उन्होंने बताया कि करीब 93 कुत्तों की जांच की गई है और महिला के 5 पालतू कुत्तों का भी परीक्षण किया गया।
पुलिस ने बताया कि जब महिला को जंगली कुत्तों से खतरा महसूस हुआ तो उसने अपने पति को फोन किया। लेकिन जब तक वह वहां पहुंचा तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पति ने देखा कि पालतू कुत्ता घायल है और पत्नी मृत पड़ी हुई थी।




