दून पुलिस ने बड़े स्तर पर चलाया सत्यापन अभियान
देहरादून। जनपद पुलिस ने रविवार की देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने जनपद में आये बाहरी लोगों का सत्यापन किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद में शांति व्यवस्था एवं अपराध पर रोकथाम लगाने हेतु दून पुलिस द्वारा रविवार सुबह रिस्पना नदी के किनारे रहने वाले लोगो का गहन सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस बल के साथ ही थाना क्लेमनटाउन पुलिस, पीएसी दल एवं महिला पीएसी दल 1 कंपनी 1 प्लाटून कुल पुलिस बल 100 से भी अधिक संख्या में मौजूद रहे।
सत्यापन अभियान के तहत चकशाहनगर व दीपनगर में रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया। बाहर से आकर रहने वाले लोगों की ID चेक की गई व बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के मकान मालिकों का सत्यापन अभियान के तहत पुलिस एक्ट धारा 83 के तहत चालान किये गए। चालान में अलग अलग टीमो द्वारा कुल मिलाकर 414 घरो को चेक किया गया और 116 घरो के चालान 10 हजार रुपये प्रत्येक माकन मालिक के हिसाब से कुल 11 लाख 60 हजार रूपये के किये गए।
लोगो को सतर्क रहने एवं किरायेदारों का सत्यापन कराने की हिदायत दी गई। किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलने या दिखाई देने पर पुलिस को तुरंत सूचना देने हेतु बताया गया। लोगों को ऑनलाइन सत्यापन कराने हेतु जानकारी दी गई। सत्यापन के तहत पाया कि इस क्षेत्र में अधिकतर लोग बिहार, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के रहने वाले हैं। अभियान के तहत एक वाहन स्कार्पियो को संदिग्ध मिलने पर सीज़ किया गया।
इसके अलावा शांति व्यवस्था एवं अपराध पर रोकथाम लगाने हेतु थाना सहसपुर के औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में जमनपुर, चोई बस्ती, रामपुर पर गहन सत्यापन अभियान के तहत दो अलग टीमो का गठन किया गया। जिसमें थाना सहसपुर के साथ-साथ थाना विकासनगर व 01 कंपनी पीएसी दल मौजूद था सत्यापन अभियान के तहत सेलाकुई क्षेत्र के जमनपुर व चोई बस्ती रामपुर मैं निवास कर रहे लोगों का सत्यापन किया गया। पुलिस एक्ट धारा 83 के तहत चालान किए गए। चालान दो अलग-अलग टीमों द्वारा 380 किरायेदारों को चेक किया गया और 35 घरों के चालान ₹10000 प्रत्येक मकान मालिक केे हिसाब से कुल 350000 रुपए किए गए तथा 200 व्यक्तियों के सत्यापन मौके पर जाकर किया गया। आम जनता को सतर्क रहने एवं किरायेदारों का सत्यापन करने की हिदायत दी गई किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलने या दिखाई देने पर पुलिस को सूचना तुरंत देने हेतु तुरंत कहा गया। सत्यापन के तहत पाया कि इस क्षेत्र में अधिकतर लोग बिहार, उत्तर प्रदेश राज्य के पीलीभीत, बिजनौर आदि के रहने वाले हैं। यह लोग औद्योगिक क्षेत्र में लेबर क्लास कार्यरत हैं।