‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ के अवसर पर डॉ. अभिनव कपूर ने दी शुभकामनाएं
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक करना है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइये, इस अवसर पर लोगों के बीच में सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने के लिए संकल्पित हों।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक करना है। इस दिन देश भर के कई संस्थानों में अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जाते हैं, ताकि लोगों को दुर्घटनाओं से बचने के उपाय मालूम हो सकें।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना 4 मार्च 1972 को हुई थी। इसलिए इसी दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई। ताकि लोगों को दुर्घटना से बचने का उपाय बताएं जा सके। इस दिन का आयोजन भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) द्वारा किया जाता है। इस गैर-लाभकारी संगठन का लक्ष्य कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को रोकना है।