दुबई की मरीना टॉर्च टॉवर में फिर लगी आग
दुबई। दुबई की ‘मरीना टॉर्च टॉवर’ में बीती रात करीब 1 बजे (स्थानीय समय) भीषण आग लग गई। यह टॉवर 79 मंजिला ऊंचा है, इसलिए आग का धुआं काफी दूर से नजर आ रहा था। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।
वैसे बता दें कि टॉर्च टॉवर में इससे पहले साल 2015 में भी भीषण आग लग गई थी, तब इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी। लेकिन इस बार आग कुछ ज्यादा ही भीषण नजर आई। इमारत के लगभग 40 तक आग की चपेट में नजर आ रहे थे। लेकिन समय से दुबई के सिविल डिफेंस के जवान पहुंच गए। काफी मशक्कत करने के बाद लगभग तीन घंटे बाद सुबह 4 बजे (स्थानी समय) आग पर काबू पा लिया गया।
दुबई के सिविल डिफेंस ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग पर काबू पाने की घोषणा की और कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आधिकारिक मीडिया ने टि्वटर पर कहा, ‘कूलिंग ऑपरेशन जारी है।’ इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन लोगों की 2015 की यादें जरूर जाता हो गईं।