दुकान में जा घुसी कांग्रेस नेता की कार
हरिद्वार। शिवमूर्ति चौक के पास कांग्रेस नेता की कार ने एक दूसरी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में जा घुसी। दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कई राहगीर कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। कार के आगे यूथ कांग्रेस के लोकसभा महासचिव की नेम प्लेट लगी थी, लेकिन पुलिस के मुताबिक कार कांग्रेस नेता का कर्मचारी चला रहा था। पुलिस ने कार जब्त कर कांग्रेसी नेता के हमनाम कर्मचारी को जेल भेज दिया।
मंगलवार की रात कांग्रेस नेता सचिन चौहान की कार ने शिवमूर्ति चौक के पास एक होंडा सिटी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार ललित इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में जा घुसी। दुकान बंद होने के चलते शटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं होंडा सिटी कार का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए हादसे से अफरातफरी मच गई। कार की चपेट में आने से कई राहगीर बाल-बाल बचे। पुलिस आने से पहले कुछ युवक मौके से भाग निकले। होंडा सिटी कार मालिक तुषांक ने मायापुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर शराब के नशे में कार चलाने का आरोप लगाया।
तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने कांग्रेसी नेता सचिन चौहान की दुकान पर धूप बनाने का काम करने वाले सचिन रावत पुत्र गब्बर रावत निवासी टीएचडीसी कॉलोनी को पकड़ लिया। चौकी प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि कांग्रेसी नेता की कार कर्मचारी सचिन रावत चला रहा था। कार जब्त कर आरोपी कर्मचारी को जेल भेज दिया गया है।