दूसरी मंजिल से गिरी बच्ची, जानिए फिर क्या हुआ
इस्तांबुल। हमें अक्सर घर की बालकनी से गिरकर बच्चों की मौत की दर्दनाक घटनाएं सुनने को मिलती हैं जिनमें माता-पिता की लापरवाही सामने आती है। तुर्की से ऐसी ही एक घटना सामने आई लेकिन यहां एक देवदूत बनकर आया किशोर बच्ची की जान बचा लेता है। बच्ची दूसरी मंजिल के विंडो से सीधे नीचे गिरती है, तभी उसपर इस 17 साल के किशोर की नजर जाती है और वह बिना मौका गंवाए किसी बॉल की तरह उसे कैच कर लेता है।
तुर्की के फतीह जिले की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक लड़का फ्युजी जबात सड़क किनारे फुटपाथ पर खड़ा है और अचानक उसे सामने की बिल्डिंग की खिड़की से 2 साल की बच्ची गिरती हुई दिखती है और वह बिना एकपल गंवाए ऐसे पोजिशन लेता है ताकि वह बच्ची को कैच कर सके और उसकी कोशिश कामयाब रहती है और बच्ची जमीन पर गिरने से बच जाती है। यह घटना देख आसपास लोग जमा हो जाते हैं।
इस व्यक्ति ने अगर थोड़ी सी भी देरी की होती तो बच्ची सीधे जमीन पर गिरती और उसकी जान भी जा सकती थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, जान बचाने के लिए बच्ची के परिवार ने जबात को इनाम में 200 तुर्की लीरा दिया।