Breaking NewsNational

हेमंत सोरेन के गढ़ में पूछताछ करने जाएगी ED, अर्धसैनिक बलों की तैनाती संभव

सूत्रों के मुताबिक, ED ने सोरेन से उनके गढ़ में पूछताछ के लिए अपने अधिकरियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर केंद्र से एक्स्ट्रा फोर्स की मांग की थी।

रांची। झारखंड में जारी सियासी तूफान के बीच आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए जाएगी। बता दें कि लापता होने की खबरों के बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को पूछताछ पर सहमति जताई थी। कथित भूमि घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। ईडी की टीम सोमवार को सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची थी और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही। हालांकि, हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही हेमंत की गिरफ्तारी कर सकती है।

हेमंत के गढ़ में पूछताछ

जमीन घोटाला मामले में रांची में बुधवार को 1 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से  ED की पूछताछ होगी। सोरेन की तरफ से सोमवार को ED को मिले ईमेल में बुधवार दोपहर 1 बजे पूछताछ के लिए मौजूद रहने का जिक्र किया था। जानकारी के मुताबिक, ED की रांची ऑफिस के अधिकारी ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेंगे।

अर्धसैनिक बलों की तैनाती 

सूत्रों की मानें तो हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती संभव है। ED ने सोरेन से उनके गढ़ में पूछताछ के लिए अपने अधिकरियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर केंद्र से एक्स्ट्रा फोर्स की मांग की थी। बता दें कि इससे पहले बंगाल के उत्तर 24 परगना में ईडी की टीम पर हमला हो चुका है।

क्या पत्नी को देंगे सीएम का पद?

झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नीत गठबंधन के सहयोगी दलों के विधायकों ने मंगलवार को एक बैठक में हेमंत सोरेन सरकार के प्रति एकजुटता व्यक्त की है। इन विधायकों ने मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को कमान सौंपे जाने की अटकलों के बीच बिना किसी के नाम वाले एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी किए। इससे पहले आज कल्पना सोरेन विधायकों की एक बैठक में शामिल हुईं। वह विधायक नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button