Breaking NewsUttarakhand
एक बार फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, जारी हुआ अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज़ बदल सकता है। ये कहना है मौसम विभाग का, इसके लिए विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। यदि मौसम केंद्र की मानें तो मंगलवार से उत्तराखंड के ज्यादातर निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। बुधवार और बृहस्पतिवार को ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहने का अनुमान है। शाम तक कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फ भी गिर सकती है। वहीं, बुधवार सुबह से मौसम का मिजाज ज्यादा बिगड़ सकता है। बुधवार और बृहस्पतिवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के मौसम पर ज्यादा रहेगा। इस दौरान निचले इलाकों में तेज बारिश और ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है।