Breaking NewsNational

फिर चर्चाओं में आये कुमार विश्वाश

नयी दिल्ली। सियासी सूत्रों और अफवाहों की मानें तो आप नेता कुमार विश्वास और केन्द्रीय नेतृत्व के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच शीत युद्ध की स्थिति है और ट्विटर और सोशल मीडिया के सहारे बयानबाजी हो रही है। इस बीच एक पत्रकार के पैरोडी ट्विटर अकाउंट से दावा किया गया कि आप के सोशल मीडिया से कुमार विश्वास को गालियां दी जा रही है और उन्हें धमकी भी जा रही है।

कुमार विश्वास ने इस ट्वीट को लाइक भी किया है। इससे पता चलता है कि आप के सोशल मीडिया हेड के करीबियों द्वारा कुमार विश्वास को धमकी दी जाने की खबर सही है। इस पत्रकार के पैरोडी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘ आम आदमी पार्टी में ये क्या हो रहा है? पार्टी का सोशल मीडिया हेड का करीबी और सोशल मीडिया का प्रमुख सदस्य, कुमार विश्वास को मारने की धमकी दे रहा है, और शीर्ष नेतृत्व खामोश, ऐसे कैसे पार्टी चलेगी? देखना दिलचस्प होगा क्या कार्यकर्ता आवाज उठा पाते हैं या नहीं?।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कुमार विश्वास को दिल्ली से आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य सभा में भेजे जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद आम आदमी पार्टी के ही कई लोग इस मुहिम का विरोध कर रहे हैं। दुबे अभय नाम से जारी किये गये इस ट्वीट में कुमार विश्वास के खिलाफ भद्दी भद्दी गालियों का इस्तेमाल किया गया है।

कुमार विश्वास ने इसी महीने आप की कार्यपद्धति से नाखुशी जताते हुए कहा था कि पार्टी को मूल सिद्धांत स्वराज, नैतिकता और पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की तरफ लौटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनके कई सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिन्होंने पार्टी छोड़ दी है और पार्टी द्वारा किए गए किसी भी गलत कार्य के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा था कि इन लोगों में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण शामिल हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने विश्वास को निकालने का फैसला किया था और विश्वास द्वारा उठाया गया यह कदम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ सौदेबाजी की रणनीति है। सूत्रों ने कहा कि विश्वास के विवादास्पद बयान का उद्देश्य राज्यसभा सीट के लिए सौदेबाजी के तहत आम आदमी पार्टी के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button