नेपाल से गुपचुप भारत आ रहे चार लोग हुए गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर झूलापुल बंद होने के कारण ट्यूब से नदी पार कर मजदूरी करने भारत आ रहे चार नेपाली नागरिकों को एसएसबी ने पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों को पासपोर्ट अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसबी और झूलाघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार दोपहर खर्कतड़ी के पास ट्यूब से नदी पार कर भारत आए बझांग जिले के पुष्कर बहादुर बोहरा, जनक बोहरा, गजेंद्र बोहरा और बीर बहादुर बोहरा को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी टीएस राणा ने बताया चारों को 14 विदेशी अधिनियम और 3/4 पासपोर्ट अधिनियम के अभियोग में गिरफ्तार किया है। टीम में एसआई कृष्णानंद नगरकोटी, हेड कांस्टेबल मदन सिंह, कांस्टेबल रवि प्रकाश, नीरज जोशी, पुलिस कांस्टेबल मनीष नगरकोटी, पंकज कुमार मौजूद रहे।
सीमा पुल बंद होने का नुकसान गरीब नेपाली नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। पकड़े गए चारों लोगों ने पुलिस को बताया वह हर साल काम करने पिथौरागढ़ आते हैं। लॉकडाउन के बाद वे आठ महीने से बेरोजगार हैं। ठेकेदार की ओर से काम होने की बात सुनकर वे घर से निकले। उनके पास एक जोड़ी कपड़ा और कुछ पैसों के अलावा कुछ नहीं है।
नेपाल के बैतड़ी, दार्चुला, डडेलधूरा सहित कई जिलों के लोग झूलापुलों के रास्ते भारत आते रहते हैं। नेपाल सरकार की ओर से सीमा पुल खोलने में हो रही ढिलाई के कारण नेपाली नागरिक अवैध तरीके से भारत आने को मजबूर हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार महाकाली के संकरे स्थानों पर रोज कई लोग ट्यूब के सहारे भारत पहुंच रहे हैं।