Breaking NewsUttarakhand

एफआरआई में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की गई आयोजित

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान, में समविवविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2019 का आयोजन किया गया। 26 से 29 मार्च 2019 तक आयोजित एफआरआई विवविद्यालय की 18वी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज दि0 26 मार्च, 2019 को महानिदेाक, आई0सी0एफ0आर0आई0 तथा विवविद्यालय के कुलाधिपति डा0 एस0 सी0 गैरोला, भा0व0से0 द्वारा विश्वविद्यालय ग्राउंड (ब्रैडिस रोड) वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में विधिवत उद्घाटन किया गया।

शोध छात्रों सहित संस्थान के समस्त विद्यार्थी इस स्पोर्ट्स मीट में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर एफ0आर0आई0 देहरादून यूनिवर्सिटी के कुल सचिव, डा0 ए0के0त्रिपाठी द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। विश्वविद्यालय के मानद खेल अधिकारी श्री0 आर0एस0 भण्डारी, ने इस अवसर पर विद्यार्थियो को शपथ ग्रहण कराई। सभी प्रतिभागियों को 04 हाउस में विभाजित किया गया है, जिसमें टीक हाउस, पाईन हाउस, सैडलवुड हाउस एवं साल हाउस है।

सभी हाउसो ने उद्घाटन अवसर पर एक प्रभावाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डा0 एस0सी0 गैरोला ने इस अवसर पर परेड की सलामी ली। पाइन हाउस को मार्च पास्ट में सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित किया गया, जबकि सैंडंल वुड हाउस को रनरअप घोषित किया गया। कुलपति डा0 एस0सी0 गैरोला ने सभी प्रतिभागियों को कठिन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धाओं को बढाने के लिए तैयार होने हेतु बधाई देते हुए कहा ”प्रत्येक प्रतिभागियों के विकास के लिए खेल और स्वस्थ गतिविधियां मानसिक एवं शारीरिक रूप से महत्वपूर्ण घटक हैं।

इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिदिन के काम को और अधिक कुशलता से करने हेतु व्यक्ति की क्षमता को फिर से जीवंत करती हैं। इस अवसर पर विषेष रूप से निदेक, वन अनुसंधान संस्थान व एफ0आर0आई0 यूनिवर्सिटी के कुलपति , श्री ए0एस0 रावत भा0व0से0, के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को टीम भावना के अनुरूप खेलने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर श्री कुणाल सत्यार्थी भा0व0से0 प्रधानाचार्य, राज्य वन सेवा प्रिक्षण संस्थान, डा0 राजीव तिवारी, भा0व0से0 सचिव भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं षिक्षा परिषद एवं श्री गंगा सिंह, भा0व0से0 आई0जी0एन0एफ0ए0 तथा वन अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वन अधिकारी, वैज्ञानिक, संकाय सदस्य उदघाटन समारोह में प्रमुखता से उपस्थित थे।

आज छात्र 100मी0, 200मी0 400मी0, 4 ग 100मी0 800मी, 1500मी0 और पुरूष एवं महिलाओं दोनो श्रेणी हेतु क्रॉस कंट्री दौड. में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। दौड के अलावा शॉटपुट, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, लम्बी कूद, ऊँची कूद, साइकिलिंग और रस्सा-कस्सी की भी प्रतिस्पर्धाएं होंगीं। वॉलीबाल मैंच केवल पुरूष संवर्ग हेतु रखा जायेगा। छात्र बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस एवं कैरम आदि प्रतियोगिताओं में भी भाग ले रहे हैं। इस दौरान 04 हाउसों के बीच नॉकआउट आधार पर क्रिकेट मैच खेला गया। दिनांक 29 मार्च 2019 को 2.00 बजे स्टाफ रेस, रस्सा-कस्सी तथा पुरस्कार वितरण के साथ इस चार दिवसीय खेल समारोह का समापन किया जाएगा।

आज प्रातः हुई प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्न हैः-

1. गोलाफेंक (पुरूष) सैंडलवुड हाउस – वैभव, प्रथम,
टीकहाउस – नीर कुमार, द्वितीय
(महिला) सैंडलवुड हाउस – अंक प्रथम
पाइन हाउस – गरिमा, द्वितीय
2. 1500 मी0 दौड (पुरूष) टीक हाउस – सूरज प्रथम
साल हाउस – आशीष, द्वितीय
(महिला) साल हाउस – सुरभी प्रथम
टीक हाउस – अर्पूवा, द्वितीय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button