पाकिस्तान में गणेश मंदिर पर हमला, मूर्तियों को तोड़ा
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बार फिर मंदिरों को निशाना बनाकर मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई है। हमले के दौरान मंदिर के कुछ हिस्सों में आग लगा दी गई और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। यह हमला लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में गणेश मंदिर पर हुआ। बुधवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने अपने ट्विटर वॉल पर मंदिर हमले के वीडियो पोस्ट किए और स्थानीय प्रशासन से यह अनुरोध किया कि वे आगजनी और तोड़फोड़ रोकने के लिए घटनास्थल पर पहुंचें।
उन्होंने कहा कि हालात तनावपूर्ण हैं और स्थानीय पुलिस की लापरवाही बेहद शर्मनाक है। उन्होंने चीफ जस्टिस से कार्रवाई का अनुरोध करते हुए ट्वीट किया।डॉ. वंकवानी ने आगे कहा, ‘भोंग में हिंदू मंदिर पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं उच्च अधिकारियों के संपर्क में हूं। अभी स्थिति बहुत गंभीर है।” उन्होंने कहा, “मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध है कि कृपया कार्रवाई करें। धार्मिक सद्भाव समय की जरूरत है।’