बिहार के बांका में गैस सिलेंडर फटा, 5 बच्चों की मौत
बांका। बिहार के बांका जिले में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई। रजौन थाना क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान गैस सिलंेडर में विस्फोट होने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य दो लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजाबार गांव निवासी अशोक पासवान के घर में मंगलवार की शाम रसोई गैस से खाना बन रहा था। घर के बच्चे वहीं पर खेल रहे थे।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान रसोई गैस में विस्फोट हुआ और आग लग गई। इस घटना में पांच बच्चे बुरी तरह झुलस गए। आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण घायल बच्चों को लेकर अस्पताल जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि पांच बच्चों ने दम तोड़ दिया।
रजौन के थाना प्रभारी बी डी पासवान ने बताया कि मृतकों में चार सहोदर भाई-बहन हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में अशोक पासवान के पुत्र अंकुश कुमार (12) और पुत्रियां सीमा कुमारी (8), सोनी कुमारी (4) और शिवानी कुमारी (6) के अलावा अंशु कुमारी (7) हैं। अंशु अशोक के भाई प्रकाश पासवान की बेटी बताई जा रही है।
घटना की सूचना के बाद जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।