Breaking NewsNational
एयर इंडिया ने रद्द की गायकवाड़ की टिकट

नई दिल्ली। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया की एक और टिकट बुक की लेकिन एयरलाइन ने इसे आज रद्द कर दिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एयर इंडिया के एक कर्मचारी पर हमले के बाद सभी घरेलू एयरलाइनों ने सांसद को उड़ान से प्रतिबंधित कर दिया था।
सूत्रों ने कहा कि सांसद ने प्रतिबंध से पहले एक टिकट कूपन खरीदा था जिससे उनके सहयोगी स्टाफ ने मुंबई से दिल्ली की यात्रा के लिए बुधवार सुबह के लिए बुक किया था।
एयर इंडिया ने बयान में कहा कि टिकट ‘‘रद्द कर दी गई है।’’ बीते गुरुवार को एयर इंडिया के एक बुजुर्ग कर्मचारी पर हमले के बाद विवादों से घिरे शिवसेना सांसद पर अभूतपूर्व फैसले के तहत सभी प्रमुख घरेलू एयरलाइनों ने प्रतिबंधित कर दिया था। घटना के एक दिन बाद एयर इंडिया ने सांसद की वापसी की टिकट रद्द कर दी थी।
इसके बाद इंडिगो ने भी यह कदम उठाया जिससे मजबूर होकर सांसद को ट्रेन से महाराष्ट्र जाना पड़ा था। हालांकि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद ने अपने आचरण के लिए माफी नहीं मांगी।