गहरी खायी में गिरी यूटिलिटी, सात घायल

देहरादून। जनपद देहरादून में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क हादसों के इसी क्रम में सहिया के समीप उपरोली के पास सुबह एक यूटिलिटी सड़क से 22 फीट नीचे खेत में में जा गिरी। गाड़ी में चालक सहित सात लोग सवार थे।इनमें स्कूल के लिए सवार तीन छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए है।
गनीमत रही कि चट्टान से टकराने के बाद गाड़ी खेतों में जा गिरी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। घटना सुबह 9.30 बजे की बताई जा रही। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल सात में दो बहराल सुरक्षित बताए जा रहे है। घटनाक्रम के अनुसार रोज की तरह सहिया के समीप उपरोली में मोड काटते वक्त गाड़ी अनियंत्रित हो गई। मोड़ नहीं कट पाने से गाड़ी सीधे चट्टान पर टकराकर खाई में गिर गई। सवार गाड़ी में तीन छात्र स्कूल के लिए जा रहे थे।
इनमें एक छात्र 9 कक्षा में विक्की पुत्र दयालु,जयपाल सिंह पुत्र चमन सिंह, रोहित पुत्र शंससिया शामिल है। इसके अलावा वाहन चालक गीता दास ( जीतू) पुत्र शस्कु दास, खजानदास पुत्र गेंदादास भी वाहन में सवार थे। अन्य घायलों के नाम अभी पता नहीं चल पाए है।