घोंचू भाई के अंदाज व कार्यशैली ने उन्हें जनता के बीच बनाया लोकप्रिय शख्स एवं पसंदीदा नेता
अजय सोनकर का कहना है कि समाज सेवा के कार्य करके उनके मन को सुकून मिलता है, इसी वजह से वे आगे आकर जनसेवा के कार्यों में प्रतिभाग करते हैं। उनका मानना है कि भगवान ने ही उन्हें इस कार्य के लिए चुना है और ईश्वर के आशीर्वाद से ही वे लोगों की मदद कर पाते हैं।
जनसेवी अजय सोनकर कहते हैं कि उन्होंने गरीबी को बेहद करीब से देखा है और जीवन में अनेक कष्टों को सहा है। उनका कहना है कि जो तक़लीफ़ उनके हिस्से आई है, उस दर्द से किसी व्यक्ति को न गुज़ारना पड़े वे इसी कोशिश में जुटे रहते हैं। जब भी कोई हालात का सताया हुआ जरूरतमंद शख्स उनके पास आता है तो वे उसे निराश नहीं करते, किसी न किसी तरह उसकी मदद जरूर करते हैं।
चाहे किसी आमजन की परेशानी हो या वार्ड के लोगों की समस्याएं सभी मुसीबतों का समाधान खोजने क्षेत्र की जनता अपने प्रिय घोंचू भाई के पास ही जाती है। वहीं अजय सोनकर भी जनसमस्याओं के हल के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास करते नज़र आते हैं। उनके इसी अंदाज व कार्यशैली ने लोगों के बीच उन्हें लोकप्रिय शख्स एवं पसंदीदा नेता के रूप में पहचान दिलाई है। क्षेत्रवासी उनकी शख्सियत की प्रशंसा करते नहीं थकते।