गोपनीय समझौते किए हैं फेसबुक ने
वॉशिंगटन। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने कुछ कंपनियों के साथ कतिपय गोपनीय समझौते किए जिससे उन्हें उसके उपयोक्ताओं से जुड़े रिकार्ड तक विशेष पहुंच मिली। वाल स्ट्रीट जर्नल की एक रपट के अनुसार कुछ समझौतों से कुछ कंपनियों को किसी फेसबुक उपयोक्ता के दोस्तों के बारे में अतिरिक्त जानकारी हासिल करने की अनुमति मिली। अखबार ने जानकार सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस सूचना में फोन नंबर तथा ‘फ्रेंड लिंक’ जैसा एक मानक शामिल है जिससे किसी उपयोक्ता व उसके नेटवर्क के अन्य लोगों के बीच निकटता को ‘आंका’ जाता है।
इस खबर में किसी सूत्र की पहचान उजागर नहीं की गई है। इसमें कहा गया है कि रायल बैंक आफ कनाडा तथा निसान मोटर कंपनी जैसी कंपनियों के साथ इस तरह के सौदे किए गए। ये कंपनियां या तो फेसबुक पर विज्ञापन देती हैं या अन्य कारणों से मूल्यवान हैं। यह रपट ऐसे समय में आई जबकि फेसबुक कम से कम 60 मोबाइल व अन्य उपकरण विनिर्माताओं के साथ डेटा शेयर भागीदारी को लेकर पहले ही विवाद में है।