गुरू रविदास मंदिर निर्माण को लेकर कवायद हुई तेज
देहरादून। डोईवाला क्षेत्र के हर्रावाला में संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास के मंदिर निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है। क्षेत्र के दलित समाज के लोगों ने एकजुट होकर हर्रावाला के दिल्ली फार्म स्थित मंदिर स्थल पर साफ-सफाई कर मंदिर निर्माण के कार्य को तेज कर दिया है। क्षेत्र वासियों को इस कार्य में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का भी भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने बताया कि उक्त स्थल पर मंदिर निर्माण का मामला बीते 15 वर्षों से लंम्बित पड़ा है। किन्तु न तो शासन व प्रशासन और न ही स्थानीय लोगों ने ही इस स्थल पर मंदिर निर्माण की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि इस स्थल पर मंदिर निर्माण की आधारशिला राज्य के तत्कालीन सिंचाई मंत्री एवं मौजूदा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के द्वारा रखी गयी थी किन्तु उसके बाद से ही मंदिर निर्माण में किसी ने रूचि नहीं दिखायी। आलम ये है कि भू-माफियाओं के द्वारा उक्त ग्राम समाज की भूमि को जबरन कब्जाने और दलितों पर अत्याचार करने का प्रयास किया जा रहा है। सुशील कुमार गौतम ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इस ओर आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि दलित समाज के लोग मंदिर निर्माण को लेकर लम्बे समय से प्रयास करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अब भीम आर्मी भारत एकता मिशन का भी सहयोग उन्हें मिल रहा है। जिससे अब इस स्थान पर मंदिर निर्माण की आस जगी है और इस कार्य को लेकर कवायद भी तेज हो चुकी है।
वहीं इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे क्षेत्रीय निवासी श्री खुशीराम ने कहा कि बीते कुछ दिनों में देशभर में दलितों पर अत्याचार के मामले तेजी से बढ़े हैं। उक्त स्थल पर अभी तक श्री गुरू रविदास के मंदिर का निर्माण न होना भी इसी बात का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि दलित समाज अब ये अत्याचार और बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठायेगा। श्री खुशीराम ने कहा कि आगामी 31 जनवरी 2018 को मंदिर स्थल पर श्री गुरू रविदास जी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
मंदिर स्थल पर सफाई अभियान के दौरान साधुराम, रविकान्त, सुभाष चन्द्र, विमल कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार, दीपचंद, सुरेश चंद, राकेश कुमार, मायाराम, विशाल, उमेश, अनिकेत व गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।