हॉकर ने बचायी सैकड़ों यात्रियों की जान
पटना। एक हॉकर की वजह से रेल दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। किशनगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली दार्जिलिंग मेल को दुर्घटना होने से पहले रोक लिया गया जिससे ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। दरअसल किशनगंज रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग मेल एक्सप्रेस गुजरने वाली थी तभी अखबार के एक होकर की नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी फिर उसने मामले की जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी। जानकारी मिलते हैं स्टेशन प्रबंधक ने वॉकी टॉकी की मदद से दार्जिलिंग मेल को आउटर पर ही रुकवा दिया। तथा इंजीनियर को जानकारी देते हुए रेल पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पास आरपीएफ व जीआरपी थाना के सामने लूप लाइन पर रेल पटरी टूटी हुई थी। टूटी हुई पटरी पर अचानक अवध असम एक्सप्रेस में अखबार बेचने पहुंचे हॉकर की नजर पड़ी। जिसके बाद उसने स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी को मामले की जानकारी दी तब तक दार्जिलिंग मेल पूरी रफ्तार के साथ प्लेटफार्म पर प्रवेश कर रही थी। इसी बीच रेल पटरी टूटी होने की बात सामने आई और स्टेशन प्रबंधक ने वॉकी टॉकी से बात करते हुए ट्रेन को आउटर पर ही रुकवा दिया।
वही पटरी टूटने के कारण सिग्नल लाइन में भी खराबी आ गई थी जिसके बाद रेलवे कर्मचारी को इस बात की जानकारी दी गई और टूटी रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया गया। इस दौरान कई एक्सप्रेस ट्रेन रास्ते में रुकी रही।वहीं सूत्रों की अगर माने तो रेलवे ट्रैक टूटने का कारण समान लदी मालगाड़ी ट्रेन है क्योंकि कुछ देर पहले गुजरी थी । रेलवे ट्रैक की मरम्मत के बाद पूरी तरह ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। इस तरह अखबार बेचने वाले एक हॉकर के वजह से ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई।