Breaking NewsUttarakhand
सर्व महिला शक्ति समिति ने “कोरोना वॉरियर” सम्मान से नवाजा, पढ़िये ख़बर

देहरादून। सर्व महिला शक्ति समिति जो कि पिछले कई दिनों से ज़रूरतमंद लोगों की राशन बांट कर मदद कर रही थी ने लोगों की सेवा कर रहे लोगों को कोरोना वारियर सम्मान दे कर सम्मानित किया।
इस बारे में सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता ने कहा कि ये वक़्त लोगों की सेवा करने का है और संस्था की ओर से कई दिनों से कच्चा राशन सेनेटरी पैड्स, सैनिटाइजर, मास्क आदि बांटे जा रहे है।
इसी तरह से कई संस्थाए व लोग सेवा कार्य मे लगे है जो कि बहुत ही सराहनीय है। इसी सराहनीय कार्य को प्रोत्साहित करते हुए कुछ लोगो को कोरोना वारियर देते हुए सम्मानित किया गया है।
शिवानी कौशिक गुप्ता ने कहा कि उनको यह सम्मान देने के पीछे मात्र एक ही मकसद था कि वे आगे भी इसी तरह से समाज हित मे कार्य करते रहें।