Breaking NewsNational
हनीट्रैप में फंसा वायुसेना का ग्रुप कैप्टन

नयी दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि उन पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने और उसको गोपनीय जानकारी मुहैया कराने के आरोप लगे है। ग्रुप कैप्टन का नाम अरुण मारवाह बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक वायुसेना के ग्रुप कैप्टन कुछ महीने पहले ISI के एक एजेंट लड़की के संपर्क में आए। जिसके बाद इन लोगों की सोशल मीडिया के जरिए बातचीत होने लगी। यह बातचीत इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अरुण मारवाह उनके साथ वीडियो शेयर करने लगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों एक दूसरे को अश्लील मैसेज भेजते थे। लड़की जो आईएसआई एजेंट थी उसने अपने जाल में फंसाकर मारवाह से गोपनीय जानकारी और दस्तावेज हासिल कर रही थी।
आरोप है कि मारवाह ने कुछ गोपनीय दस्तावेज आईएसआई एजेंट को सौपे है। इस बात की जानकारी जब वायुसेना के सीनियर अधिकारियों को मिली तो उन्होंने आतंरिक जांच बैठा दी। जहां मारवाह की संलिप्तता पाए जाने पर वायुसेना के सीनियर अधिकारी ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से इसकी शिकायत की।