Ajab-GajabBreaking NewsNational

सड़क पर बहाया सैकड़ों लीटर दूध, टैंकर में आग लगाई, ये है वजह

मुंबई। महाराष्ट्र में दूध के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा दुग्ध उत्पादकों का आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है। किसानों ने मंगलवार सुबह सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर बहा दिया। हिंगोल में दूध टैंकर के टायर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। परभणी के औंढ़ा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक को जबरदस्ती रुकवा लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शांत कराया। बारामती में पुलिस ने पांच प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।

बारामती में उद्धव सरकार के खिलाफ नारेबाजी, दूध फेंका

स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए आंदोलन का ऐलान किया है। संगठन दूध और दूध पाउडर की कीमत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अब इस मुहिम में भाजपा ने भी समर्थन दिया है। भाजपा और राष्ट्रीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बारामती में उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय के सामने दूध फेंका। यहां आंदोलन कर रहे पांच कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Milk

दूध के दाम बढ़ाए जाने को लेकर किसान कई दिनों से मांग कर रहे हैं। सुनवाई नहीं होने के कारण उनका गुस्सा बढ़ गया है। बारामती के साथ इंदापुर में भी पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटील ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दूध की केतली भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से दूध उत्पादक किसानों की खरीद रेट बढ़ाने की मांग की।

Milk tank

पुणे में दूध के दाम 10 रुपए बढ़ाने की मांग
पुणे में भी दूध के दाम में 10 रुपए की बढ़ोतरी किए जाने की मांग की जा रही है। किसानों को मुआवजा देने की मांग करते हुए सांसद गिरीश बापट, पूर्व विधायक जगदिश मलिक ने पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम को दूध की थैली दी। दूध पाउडर के लिए 50 रुपए सब्सिडी की मांग भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button