राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन : जनसेवी अजय सोनकर
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा था मेरा जीवन ही मेरा संदेश है। उनके संदेश में सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह की भावनाएं छिपी हुई हैं। देश को एक व अखंड रखने के लिए आवश्यक है, हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलें।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- “विश्व में सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।” न्याय, प्रेम एवं करुणा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का आदर्श जीवन व सामाजिक शिक्षाएं प्रेरणादायी हैं।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा था मेरा जीवन ही मेरा संदेश है। उनके संदेश में सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह की भावनाएं छिपी हुई हैं। देश को एक व अखंड रखने के लिए आवश्यक है, हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलें।
उन्होंने कहा कि भारत के महान आदर्शों से पूरी दुनिया को रूबरू कराने वाले एवं सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। “अहिंसा की शक्ति से आप पूरी दुनिया को हिला सकते हैं” इन अहिंसक विचारों के बल पर देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ‘बापू’ की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।